रांची, नवम्बर 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। संयुक्त मुस्लिम संगठन की ओर से कडरू हज हाउस में 'उम्मीद पोर्टल-2025' में वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने के लिए कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। एस. अली ने लोगों को बताया कि राज्य में 151 निबंधित और हजारों अनिबंधित वक्फ संपत्तियां हैं। नए वक्फ कानून-2025 की धारा 3बी के तहत सभी वक्फ संपत्तियों और प्रबंधन से संबंधित पूर्ण ब्यौरा के साथ पांच दिसंबर तक 'उम्मीद सेंट्रल पोर्टल-2025' में अपलोड करना है। अब तक निबंधित 44 और गैर-निबंधित 152, कुल 196 झारखंड राज्य की वक्फ संपत्तियां अपलोड की गई हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सादे कागज, मौखिक या वक्फ बाय यूजर के तहत स्थापित वक्फ संपत्तियों का डाटा उम्मीद पोर्टल में अपलोड करने में लोगों को कठिनाई हो रही है। बहुत सारे जगहों पर मालिकाना हक...