एटा, दिसम्बर 5 -- जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पोर्टल पर अब तक जनपद की वक्फ बोर्ड संपत्तियां का विवरण अपलोड नहीं हो सका है। इससे अन्य जनपदों की तरह एटा जनपद की वक्फ बोर्ड संपत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रही हैं। विभाग ने संपत्ति डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए जनपद में दो कोआर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रंजना शुक्ला ने बताया कि एटा जनपद में 635 वक्फ बोर्ड संपत्ति हैं। जिनका डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाना था। इसके लिए पांच दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड संपति का विवरण पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के लिए विभाग ने दो कोआर्डिनेटर भी बनाए हैं। इसमें एक मारहरा के परवेज जुबैरी और दूसरे अलीगढ़ के है। इनको पोर्टल पर डाटा अपलोड कराने में सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उ...