रांची, अप्रैल 2 -- झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य मो फैजी ने कहा कि वक्फ विशुद्ध रूप से इस्लामिक है और इस पर किसी भी तरह की सरकारी या किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जाए। वक्फ एक्ट में जिस तरह से संशोधन किया जा रहा, वह पूरी तरह से गलत है। हमारी संपत्तियों को खत्म कर दिया जाए। हमारी मस्जिदें, कब्रिस्तान, मदरसा, इमामबाड़ समेत अन्य संपत्तियों के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो जाएगा। हमारे धार्मिक संपत्तियों पर सरकार का कंट्रोल और हस्तक्षेप बढ़ जाएगा। एक्ट से वक्फ बाई यूजर को हटा देना, एक्ट ऑफ इम्पिटेशन को जोड़ना, बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करना वक्फ संपत्तियों को खत्म करने की साजिश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...