अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या। तहसील सदर के मोहल्ला लालबाग स्थित वक्फ सं. 362 मस्जिद लालबाग के उत्तर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण कर लिया है जिससे मस्जिद की दुकान व गेट छुप रहा है। मस्जिद लालबाग के सचिव बाबा जाहिद खां वारसी ने बताया कि इस मस्जिद के उत्तर चबूतरा आदि के संबंध में वाद कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन वाद विचाराधीन रहते अशोक कुमार सोनकर आदि द्वारा मस्जिद के दुकान व गेट के सामने अवैध कमरा व चबूतरा आदि बना लिया है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मस्जिद के सामने हुए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...