प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भाजपा के सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यशाला एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने कहा कि जनकल्याण के लिए बना वक्फ भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुका है। मॉल, होटल और व्यावसायिक इमारतें वक्फ जमीन पर फल फूल रही हैं लेकिन गरीब मुसलमानों को कुछ नहीं मिल रहा है। यदि कानून में संशोधन नहीं होता तो गरीब मुसलमानों का शोषण जारी रहता। अब उन्हें उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा अधिनियम के बारे में गुमराह कर रही है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके पूर्व जिला कार्यालय पर वक्फ जनजागरण अभियान जिला कार्यशाला जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने प्रयागराज में 2...