हल्द्वानी, मई 7 -- नैनीताल। राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में बुधवार को अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता निखिल बिष्ट ने की। संचालन मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने किया। बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्य मुस्लिम समाज के भीतर उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करना और प्रत्येक परिवार तक इसकी सही जानकारी पहुंचाना है। कहा कि इस संशोधन से वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित होगा। विधेयक के प्रमुख प्रावधानों में वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण, अतिक्रमण रोकने के लिए कड़े प्रावधान और इन संपत्तियों से होने वाली आय का शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे कल्याणकारी कार्यों में उपयोग शामिल हैं। वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को और अधिक जवाबदेह और पारदर्शी बनाया गया है। क...