मोतिहारी, अप्रैल 27 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। वक्फ बोर्ड में धार्मिक दान संबंधी गतिविधियों में किसी भी गैर-इस्लामिक सदस्य को शामिल नहीं किया जाएगा। धार्मिक संस्थाओं के प्रशासन में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है। यह बातें रविवार को भाजपा द्वारा नगर भवन में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष गलतफहमियां फैलाकर दावा कर रहा है कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक गतिविधियों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में हस्तक्षेप करने के लिए लाया जा रहा है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष अपना वोट बैंक बनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है। यदि 2013 में वक्फ कानून में संशोध...