रांची, सितम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रोक लगा दी है। उसने अंजुमन अध्यक्ष हाजी मोख्तर अहमद की ओर से 28 अगस्त को भेजे पत्र पर ऐसा किया है। बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी आदेश में आपसी सहमति से चुनाव संयोजक नियुक्त करने को कहा गया है। सीईओ के पत्र में बोर्ड की तीन सितंबर को हुई बैठक में पारित प्रस्ताव का हवाला दिया गया है। वहीं, बोर्ड सदस्यों ने कहा है कि इस बैठक में अंजुमन चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। ऐसे में इस तरह का निर्देश जारी करना नियमों का उलंघन है। वोटर लिस्ट का काम हो गया था शुरू अंजुमन ने अप्रैल में मुख्य चुनाव संयोजक का चयन कर लिया था। उसने इसकी घोषणा भी कर दी गई थी। कमर सिद्दीकी को चुनाव संयोजक बनाया गया था। अंजुमन से पत्र मिलने के बाद मुख्य चुनाव संयोजक ने ...