रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अंजुमन इस्लामिया अस्पताल प्रबंधन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत मौजूदा कमेटी को अस्पताल में नियुक्ति, निर्माण समेत अन्य कार्यों को करने पर रोक लगा दी है। वक्फ बोर्ड के सीईओ की ओर से अंजुमन अस्पताल के अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में अंजुमन इस्लामिया के पत्र का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि वक्फ संपत्ति में किसी भी तरह का कार्य चाहे नियुक्ति, निर्माण व अन्य बगैर बोर्ड की अनुमति करना नियम विरूद्ध है। पत्र के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे अगले आदेश तक किसी तरह की नियुक्ति, निर्माण समेत अन्य कार्य नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...