संभल, अप्रैल 20 -- लखनऊ से आए सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के निरीक्षक नोमान शमसी ने शनिवार को दरगाह जनेटा शरीफ पहुंचकर मुतवल्ली प्रकरण की गहन जांच शुरू की। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद शुरू हुई है, जिसमें गांव निवासी जावेद मोहम्मद ने मुतवल्ली मोहम्मद शाहिद मियां का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद दरगाह की संपत्तियों का प्रबंधन करते रहने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। नोमान शमसी ने दरगाह पर मौजूद लोगों से बातचीत कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहम्मद शाहिद मियां का मुतवल्ली कार्यकाल वर्ष 2019 में ही समाप्त हो गया था, और उसके बाद से बोर्ड से किसी प्रकार का पत्राचार नहीं किया गया है। हालांकि उनके द्वारा आय-व्यय का ब्योरा वक्फ बोर्ड को जरूर सौंपा गया है, जिसकी अलग से जांच की जाएगी। निरीक्षक ने बताया कि मुतवल्ली ...