फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फिरोजाबाद। जिले की 75 वक्फ संपत्तियों में से अब तक मात्र 15 का डाटा केंद्र सरकार के उम्मीद पोर्टल पर अपलोड किया गया है। अन्य मुतवल्ली अनदेखी कर रहे हैं, जबकि शासन ने पांच दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है। इसके बाद मुतवल्लियों को वक्फ बोर्ड ट्रिब्यूनल से अनुमति लेनी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने सभी वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण उम्मीद पोर्टल पर कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए शासन स्तर से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है। समिति में शामिल सभी सदस्यों को विगत दिनों प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके बाद भी मुतवल्ली पंजीकरण कराने से कतरा रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुतवल्लियों सहित समिति के सदस्यों को जानकारी दी थीं। पंजीकरण करने के लिए 150 मुतवल्लियों को प्रशिक्षण भी दिया गया...