प्रयागराज, फरवरी 6 -- विश्व हिंदू परिषद के प्रान्यासी मंडल व केंद्रीय प्रबंध समिति की त्रिदिवसीय बैठक सात फरवरी से झूंसी स्थित महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बने विहिप के शिविर में होगी। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने बताया कि इसमें भारत व विदेश से आमंत्रित विहिप के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में हिंदू मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, वक्फ बोर्ड के निरंकुश व असीमित अधिकार, बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न की पराकाष्ठा व अयोध्या के बाद काशी और मथुरा जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों की मुक्ति के लिए भी चर्चा होने की संभावित है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अनेक वर्षों से सामाजिक कुप्रथाओं से जूझ रहा है। छुआछूत की मुक्ति के लिए और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए हमने अनेक अभियान...