रांची, नवम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। आमया संगठन ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने की मांग की है। आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि पांच दिसंबर तक वक्फ संपत्तियों का पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करना है। मगर, अब तक 155 में से 53 ही अपलोड हुआ है। बोर्ड कार्यालय में इस कार्य के लिए सरकारी कर्मियों को लगाने, जिलों में शिविर लगाने का आग्रह किया है। बता दें कि केंद्र ने पांच दिसंबर तक उम्मीद पोर्टल में वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...