देहरादून, अगस्त 3 -- देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स को भारत युवा पुरस्कार से नवाजा गया। नई दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांचवें भारत युवा पुरस्कार समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार तेलंगाना के राज्यपाल विष्णु देव वर्मा ने प्रदान किया। शम्स उत्तराखंड में भाजपा के प्रमुख मुस्लिम चेहरा है और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर वह प्रखरता से अपनी बात रखते हैं। हाल ही में वह वक्फ बोर्डों में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच की मांग करने पर चर्चाओं में भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...