बिहारशरीफ, जून 29 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। वक्फ बिल संसोधन के खिलाफ रविवार को पटना में वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ रैली का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए हिलसा के दर्जनों लोग पटना गये। इससे पहले रविवार को शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती साहब के नेतृत्व में बिल संसोधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के दरगाह मोहल्ला से वरुण तल, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह विधेयक देश को बांटने की चाल है। यह मुस्लिम संपत्ति को जब्त करने का प्रयास है। इस तानाशाही का विरोध करने के लिए पटना के गांधी मैदान में समाज के लोगों का महाजुटान है। इसमें कड़े फैसले लिये जा सकते हैं। यह बिल वापस नहीं लिया गया तो देश के अंदर आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में मुन्ना फर्नांडिस, मामुनुर रशीद नकवी, जग्गू...