बलरामपुर, अप्रैल 2 -- नाराजगी जिले में कहीं भी नहीं हुआ धरना प्रदर्शन, वक्फ से जुड़े किसी सदस्य को नहीं किया गया नजरबंद जिले की 54 वक्फ परिसम्पत्तियों में नहीं है कोई विवाद, फिर भी समुदाय विशेष के लोग विधेयक के खिलाफ बलरामपुर, संवाददाता। जिले में स्थित वक्फ की 54 परिसम्पत्तियों में यद्यपि कोई विवाद नहीं है, फिर भी लोकसभा में समुदाय विशेष के लोग इस विधेयक के खिलाफ हैं। वक्फ बिल लोक सभा में पेश किए जाने के सरकारी कदम को वक्फ बोर्ड से जुडे़ पदाधिकारियों ने अलोकतांत्रिक बताया है। उनका कहना है कि सरकार संशोधन के नाम पर समाज में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है। भाई चारगी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सरकार पर नाराजगी प्रकट की है। जिले में कहीं धरना प्रदर्शन अथवा वक्फ से जुड़े किसी सदस्य को नजरबंद किए जाने की सूचना न...