मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। वक्फ बिल एवं बोधगया टेंपल एक्ट के विरोध में आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में गुरुवार को भाईचारा बनाओ-अधिकार बचाओ महारैली आयोजित की जाएगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और इमारत-ए-शरिया के अमीर मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी शामिल होंगे। रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती का आदेश दिया गया है। थानों के अलावा पुलिस लाइन से भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। संयोजक मो. इश्तेयाक ने बताया कि बुधवार को रैली की सफलता को लेकर मशाल जुलूस और नुक्कड़ सभा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...