प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में स्थित अवधेश विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित अल्पसंख्यक संवाद में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी पहुंचे। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ने कहा कि इसमें सभी के हित और सुरक्षा का प्रावधान है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की यही मंशा है कि गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को ही मिले। वक्फ बिल पूरी तरह से नैसर्गिक न्याय है। इसमें किसी के भी अपमान या नुकसान की गुंजाइश नहीं है। प्रधानाचार्य सुरेश सिंह ने मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन भाजपा मंडल रामपुर अध्यक्ष रोहित सिंह ने किया। इस मौके पर पवन वर्मा, अजय वर्मा, सुधा पांडेय, बिन्दु शर्मा, सीमा सरोज, विनोदचंद्र, बृजेन्द्र पांडेय मंटू, राजकुमार बरनवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...