महाराजगंज, अप्रैल 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद संभावित विरोध को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई, लेकिन जिले में कहीं भी विरोध प्रदर्शन या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। शहर के मुख्य चौराहा पर पुलिस चौकन्ना नजर आए। जिले में कुल 440 वक्फ संपत्तियां हैं, जो वक्फ बोर्ड में पंजीकृत नहीं हैं। ये सभी यूज बाई लैंड की श्रेणी में आती हैं और इनका उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए ही किया जाना है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के दस्तावेजों के अनुसार इन संपत्तियों में मस्जिद, मदरसे, कब्रिस्तान और अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं। सदर तहसील के मुड़िला क्षेत्र में करोड़ों रुपये की वक्फ संपत्तियां विवादों में हैं, जिनकी आय-व्यय की जांच लंबे समय से जारी ह...