श्रीनगर, फरवरी 16 -- वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम सांसदों के विरोध पर किरेन रिजिजू का बयान है। संसदीय कार्य मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने कहाकि कुछ मुस्लिम सांसदों ने निजी तौर पर प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। लेकिन अब अपने राजनीतिक दलों के दबाव में यह लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। रिजिजू श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कहीं। रिजिजू ने कहाकि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर फर्जी कहानी फैलाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल को लाने के पीछे एनडीए सरकार का मकसद मुस्लिमों की संपत्ति सीज करके दूसरों को बांटना नहीं है। हमारा देश कानून और संविधान के हिसाब से चलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहाकि वक्फ के पास करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद अगर कोई भीख मांग रहा है तो यह अफसोस की बात है। किरेन रिजिजू ने कहा...