सहारनपुर, मई 5 -- देवबंद। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून-2025 पर सुनवाई अब 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि उम्मीद है कि अगली सुनवाई में नए चीफ जस्टिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अंतरिम फैसला देंगे। मौलाना अरशद मदनी ने सोमवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि वक्फ संशोधन कानून के लागू होने पर अगली सुनवाई तक अंतरिम रोक बनी रहेगी, जो एक सकारात्मक बात है। जमीयत और अन्य पक्षकारों ने जवाबी हलफनामा दाखिल कर अदालत को बताया है कि सरकार ने अपने हलफनामे के माध्यम से गुमराह करने की कोशिश की है। क्योंकि वक्फ संशोधनों से न तो वक्फ संपत्तियों और न ही मुसलमानों का कोई भला होने वाला है, बल्कि यह एक विशेष समुदाय के धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप है। मौलाना मदनी ने कहा कि उ...