गिरडीह, मई 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय की नाराजगी सह आक्रोश लगातार जारी है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया और सरकार से वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की। इस दौरान मौलाना आजाद चौक पर मोदी सरकार का पुतला भी फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ अल्लाह की संपत्ति है। इसके संरक्षक मुसलमान हैं। प्रदर्शनकारी शहर के पदम चौक, मुस्लिम बाजार आदि सड़कों पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। बत्ती गुल कर जताया था विरोध: इसके पूर्व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ की आवाज पर 30 अप्रैल की रात मुस्लिमों ने बत्ती गुल आंदोलन के तहत वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। रात 9 से 9.15 बजे तक घरों और दुकानों की बत्ती गुल रखी और बिल के विरोध में नाराजगी जताई। शहर के स्टेशन रोड के नौशाद अह...