मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के अलग-अलग इलाके से शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ अलग-अलग संगठनों के बैनर तले रैली निकाली गई। उलेमाआ, मस्जिदों के इमाम, मदरसों के शिक्षक, अलग-अलग मोहल्ला, गांव व इलाके से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंची। रैली को देखते हुए पुलिस अलर्ट मूड में रही। शहरी इलाके की दोनों डीएसपी और थानेदार शांति व्यवस्था की कमान संभाले रहे। कलेक्ट्रेट में रैली पहुंचने के बाद संगठनों ने सरकार के नाम डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। फूले आंबेडकर संघर्ष मोर्चा, इंसाफ मंच एवं विभिन्न मिल्लत कमेटी के तत्वावधान में जेल चौक से वक्फ बचाओ संविधान बचाओ संयुक्त मंच के बैनर तले मौन प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मुख्य जुलूस संयुक्त मंच ने जेल चौक से निकला। रास्ते में कई मोहल्लों का जुलूस इसमें शामिल हो गया। जेल चौक से शु...