लखनऊ, अप्रैल 20 -- ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने नए वक्फ कानून का समर्थन किया। यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने कहा कि 8 अगस्त, 2024 को संसद में प्रस्तुत और 4 अप्रैल, 2025 को पारित वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में संगठन ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठकों में हिस्सा लिया। कई संशोधनों के साथ इस कानून की मूल भावना का समर्थन करते हुए यह पसमांदा समाज के लिए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने वक्फ संशोधन के विरोध में कुछ धार्मिक, राजनीतिक और वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले वर्गों द्वारा कब्रिस्तान, ईदगाह, इमामबाड़ा, मस्जिद और मदरसों को लेकर फैलाए गए भ्रामक प्रचार की कड़ी निंदा की। सीईओ मुहम्मद यूनुस ने बताया कि संगठन ने दिल्ली...