मुंगेर, जून 27 -- तारापुर, निज संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 29 जून को पटना के गांधी मैदान में वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ रैली आयोजित की जाएगी। रैली को सफल बनाने के लिए इमारत-ए-शरिया पटना एवं अन्य मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर तारापुर हल्का कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांव लखनपुर, रामपुर,बनगामा,तारापुर सहित अन्य गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. रफी उज्जमा ने कहा कि वक्फ की संपत्ति हमारी पुश्तैनी संपत्ति है। केन्द्र सरकार इस संपत्ति पर मुसलमानों को बेदखल करना चाहती है। इस कानून का हम विरोध करते हैं। तारापुर से सैकड़ों लोग इस रैली में शामिल होंगे। जागरूकता अभियान में खालिद, अरशद, सैफुल मुस्लिम,मुजाहिद, शाहीन, हसन सैफी आदि मौजूद थे। ...