कटिहार, जून 28 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि आगामी 29 जून को पटना में आयोजित किए जा रहे वक्फ बचाओ - दस्तूर बचाओ सम्मेलन की तैयारी और उसे सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत बारसोई स्थित जामे मस्जिद में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ईमारत-ए-शरिया, बारसोई प्रखंड के सदस्य मौलाना शमशुद्दीन और मोहम्मद हसामुद्दीन ने की। बैठक में वक्ताओं ने वक्फ कानून को संविधान विरोधी बताते हुए इसके विरोध में पूरे समुदाय से एकजुट होकर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। मौलाना शमशुद्दीन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ईमारत-ए-शरिया के आह्वान पर 29 जून को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कानून के विरोध में देशभर के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, और आम नागरिक एक मंच पर जुटेंगे। बारसोई प्रखंड से भी बड़ी संख्...