लातेहार, जून 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। पटना के गांधी मैदान में आयोजित वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए बालूमाथ मुस्लिम यूथ कमेटी की टीम रविवार को रवाना हुई। इससे पहले टीम जामा मस्जिद परिसर में जमा हुई। बालूमाथ मुस्लिम यूथ कमिटी के ओर से मो इमरान,मो मिनतुल्लाह,मो गुफरान,मो शाहनवाज,मो तौफीक,हाजी आफताब आलम,मो नौशाद,उस्मान सनम,मौलाना जुबैर,मो जुल्फिकार,हाफिज मो शाहबाज,रिंकू खान मो अली सहित कई लोग पटना कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। रवानागी ने पहले टीम ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार को वक्फ से संबंधित काला कानून वापस लेना होगा। अगर यह सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो संविधान के द्वारा बताए गए कानून के तहत हम सभी इसी तरह एकजुट होकर इसका विरोध करते रहेंगे। कहा कि हम सभी को न्यायालय में पूरा भरोसा है,न्यायालय में मामला ल...