हापुड़, दिसम्बर 4 -- नगर के कुछ अधिवक्ताओं ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें वक्फ प्रोपर्टी को उम्मीद पॉर्टल पर डालने के लिए छह माह का और समय दिये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि वक्फ प्रोपर्टी को उम्मीद पॉर्टल पर डालने का भारत सरकार की तरफ से 5 दिसंबर तक का समय दिया गया था जिसकी वजह से अभी तक वक्फ प्रोपर्टी का 20 प्रतिशत भी डाटा उम्मीद पॉर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है। इससे समाज के काफी लोग परेशान है तथा वक्फ प्रोपर्टी को उम्मीद पॉर्टल पर अपलोड न होने से काफी नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने अनुरोध किया कि वक्फ प्रोपर्टी को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 6 माह का समय दिया जाए। ज्ञापन देने वालों अधिवक्ता अब्दुल कादिर, साजिद एडवोकेट , परवेज एडवोकेट, आजम कैफी एडवोकेट, ग...