नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस विधेयक के जरिए सरकार की नजर अल्पसंख्यक समुदायों की जमीन पर है। वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना चाहती है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कल को दूसरे समुदायों की जमीन पर भी उनकी नजर हो सकती है। उन्होंने कहा कि वक्फ पर प्रस्तावित कानून से मुकदमेबाजी बढ़ जाएगी। लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि वक्त के साथ चीजों को बेहतर बनाने के लिए संशोधन होना चाहिए। यह संशोधन कानून को और मजबूत बनाने के लिए होना चाहिए, लेकिन इस विधेयक से देश में और समस्या बढ़ेगी। मसले बढ़ेंगे और बड़ी तादाद में मुकदमेबाजी भी बढ़ेगी। केंद्रीय अल्पसं...