लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता वक्फ बोर्ड के संदर्भ में सोमवार को शीर्ष अदालत द्वारा लगाई गई अंतरिम रोक के बाद अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग केंद्र से नए आदेशों का इंतजार करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अधिनियम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, लेकिन वक्फ अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगा दी है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी सोमवार को लगाई गई अंतरिम रोक पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार के नए वक्फ अधिनियम के तहत की जा रही तैयारियों को फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है। चूंकि आदेश अंतरिम हैं, लिहाजा अभी किसी भी नतीजे तक पहुंचना उचित नहीं होगा। विभाग सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गई अंतरिम रोक पर केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार करेगा ताकि वह आगे अपनी प्रक्रिया की दिशा तय कर ...