रांची, नवम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी वक्फ जायदाद को उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए राज्यस्तरीय अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए वक्फ रजिस्टर्ड प्रबंधन कमेटी से राबता कायम कर उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक किया जाएगा। रजिस्टर्ड वक्फ की प्रबंधन कमेटी के लोग अपने जिला से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर दुश्वारी होगी तो जमिअतुल मोमेनिन चौरासी से संपर्क करें। उनलोगों को झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की जाएगी। दूसरे जिला से आए लोगों को ठहरने का इंतजाम जमीअतुल मोमेनिन चौरासी झारखंड करेगी। ये जानकारी बुधवार को चौरासी के अध्यक्ष हाजी मो मजहर ने दी। उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड वक्फ संपत्तियों की सूची चौरासी को मिल चुकी है। रजिस्टर्ड वक्फ प्रोपर्टी की प्रबंधन कमेटी से ...