जौनपुर, अप्रैल 3 -- जौनपुर,संवाददाता। वक्फ संपत्तियों को लेकर लोक सभा में पेश होने वाले बिल को लेकर जिले में भी बुधवार को खूब चर्चा रही। लोग भले ही विरोध को लेकर कहीं सड़क पर नजर नहीं आए लेकिन इसके सुधार की चाहत हर किसी को है। इसको लेकर खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। मिश्रित आबादी वाले इलाके में खुफिया तंत्र से जुड़े लोग जानकारी जुटाने का प्रयास करते रहे। इसकी एक वजह यह भी है कि अभी हाल ही में अलविदा जुमा के दौरान कई जगह लोगों ने बांह में काली पट्टी बांधकर माज अदा किया था। कई मौलाना और मुतवल्ली नहीं चाहते है कि बिल में संशोधन हो। हां एक बात को जरुर स्वीकार कर रहे हैं कि सालों साल से जो लोग कब्जा जमाए बैठे हैं उनको हटाकर नए लोगों को रखते हुए उसका किराया बढ़ाया जाय। सरकार चाहे तो वक्फ की सम्पत्तियों के सुधार के लिए कुछ बेहतर करें...