लखनऊ, अप्रैल 13 -- -कांग्रेस व सपा राष्ट्र नायकों का अपमान करते हैंः योगी -मुख्यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान समारोह के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में की शिरकत -महापुरुषों का अपमान उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो कांग्रेस व सपा का डीएनए अब तक करता रहा हैः योगी -बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं, मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में भुगत रहा हिंदू -बोले- हर हिंदुओं की रक्षा के लिए भाजपा प्रतिबद्ध, दुनिया में पीड़ित हिंदू हिंदुस्तान में ही शरण लेने को होगा मजबूर -आरोपः सपा व कांग्रेस से जुड़े होते हैं दलितों व वंचितों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोग -तीन वर्ष पहले हम सरदार पटेल के जन्मदिन पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम से जुड़े थे तो सपा मुखिया भारत के तोड़क जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे ...