वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वक्फ संपत्तियों की डिजिटल सूची बनाने के मकसद से लॉन्च उम्मीद पोर्टल पर भी आखिरी तारीख 6 दिसंबर तक 284 संपत्तियों का ब्योरा दर्ज नहीं हो सका है। इसमें सुन्नी की 249 और शिया की 35 संपत्ति है। वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए अब संबंधितों को वक्फ ट्रिब्यूनल (एक विशेष न्यायिक निकाय) में संपर्क करना होगा। लोकसभा में वक्फ संशोधन कानून-2025 में पारित होने के बाद केंद्र सरकार ने ब्योरा मांगा था। जिले में 1507 सुन्नी और 113 शिया वक्फ संपत्ति है। इन संपत्तियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिए सरकार ने उम्मीद पोर्टल पर 6 दिसंबर तक पंजीकरण कराने के निर्देश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दिए थे। बनारस में अब तक सुन्नी की 1258 और शिया की 78 संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन हो पाया है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद...