हापुड़, मई 23 -- वक्फ पर जहां पूरे देश में विभिन्न चर्चाएं चल रही है वहीं हापुड़ में वक्फ की करीब 1400 बीघा जमीन को लेकर दिल्ली-लखनऊ के बीच शिकायते चल की जा रही है। एक साल से वक्फ की जमीन को फर्जी ढंग से बेचे जाने तथा उसका दिखाल खारिज रुकवाने की मांग चली आ रही है। वक्फ कमेटी के अध्यक्ष ने फिर से डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच के बाद फर्जी ढंग से बेच दी गई जमीन का दाखिल खारिज रोके जाने की मांग की है। वक्फ कमेटी अध्यक्ष के अनुसार गांव अमीपुर-नंगौला में वक्फ बोर्ड की कुछ बीघा जमीन को दूसरे के नाम पर नियम विरुद्ध दाखिल-खारिज किया जा रहा है। इस मामले में आरोपियों और तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं। जबकि, केंद्रीय वक्फ परिषद की उक्त भूमि पर डॉ. एपीजे विवि का निर्माण करने की योजना है। कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद सलीम अहमद ने बताय...