रांची, जून 23 -- रांची। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय वक्फ संशोधित कानून 2025 के खिलाफ देशभर में चरणबद्ध तरीके से विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड प्रदेश की ओर से रांची के बरियातू पहाड़ी मैदान में तहफ्फूज ए अवकाफ कांफ्रेंस का आयोजन रविवार को किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना फजलुर रहीम मुजादीदी की अध्यक्षता में हुई इस कार्यक्रम में रांची समेत राज्यभर से लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगड़ी ने वक्फ संशोधित कानून 2025 का विरोध करते हुए उसे काला कानून बताया। उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र की सरकार एक सोच के साथ इस बिल को लोकसभा और राज्यसभा में लायी। सं...