कानपुर, मई 6 -- कानपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महानगर प्रभारी व विधायक पंकज सिंह ने बताया कि वक्फ जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने का कानून है। इससे गरीब मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक हक मिलेगा। कब्जेदार बेनकाब होंगे। एक राष्ट्र एक चुनाव देश की आर्थिक प्रगति का एक कदम है। इससे संसाधनों की बचत होगी और सुशासन को मजबूती मिलेगी। जातीय जनगणना से आर्थिक रूप से पिछड़े ओबीसी वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने में कारगर साबित होगा। इसके साथ ही संगठन स्तर पर चलने वाले कार्यों की प्रगति और शहर के विकास पर अपनों से मंत्रणा की। भाजपा उत्तर कार्यालय, नवीन मार्केट में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद रमेश अवस्थी, मॉनीटरिंग टीम के प्रभारी रोहित साहू, संयोजक सुनीत...