कन्नौज, मई 11 -- तालग्राम, संवाददाता। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में रविवार को नगर मोहल्ला तालाब कला के बारात घर में वक्फ संसोधन अधिनियम के संबंध में बैठक का आयोजन कर नए वक्फ कानून संसोधन पर लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी ने वक्फ संशोधन कानून के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली और कहा कि केंद्रीय वक्फ परिसद 2018 (सीडब्ल्यूसी) रिपोर्ट के अनुसार वक्फ के पास आठ एकड़ से अधिक संपत्ति है। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ है। इसके बावजूद मुस्लिम समाज के माध्यम से गरीबों की मदद नहीं की गई। किसी मुसलमान विधवा की मदद नही हुई। यतीम बच्चों के लिए कोई काम नही किया गया। वक्फ बोर्ड ने कभी भी मुस्लिम समाज के लिए कोई काम नही किया। यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि नए वक्फ कानून में सभी अवैध कब्ज...