पटना, मई 29 -- नीतीश कुमार सरकार ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के महासचिव और पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया है। राज्य में मुसलमानों के बड़े नेता माने जाने वाले बलियावी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जेडीयू में रहकर भी बोल रहे थे। जब संसद से वक्फ बिल पास हो गया, तब बलियावी ने कहा था कि संसद में सब नंगे हो गए। अब सेकुलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया। बलियावी को पद मिलना विधानसभा चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है। बिहार में लंबे समय से मुसलमान वोटों का बंटवारा नीतीश की जेडीयू और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच होता रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार के कुछ मुस्लिम बहुत इलाकों में जगह बना ली। वक्फ बिल का जेडीयू नेसमर्थन किया था जबकि प...