हापुड़, मई 4 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन कानून को देश के साथ ही मुस्लिम वर्ग के हित में बताते हुए पहलगाम आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर पाकिस्तान को बहुत जल्द मुंहतोड़ जवाब दिए जाने का दावा भी किया। पहली योजना में मोदी सरकार का हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का बरेली से दिल्ली जाते समय रविवार को पौराणिक गढ़ गंगानगरी में कई जगह जोरदार अभिनंदन हुआ। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे यूपी और उत्तराखंड सरकार से अनुबंधित शिवम ढाबे पर ढाबा संचालक मोहम्मद शादाब और टोल प्लाजा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक गौड़ में कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान ढाबे पर मौजूद लोगों से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वक्फ कानून में किया गया संशोधन एक बेहद सराहनीय क...