मुंगेर, मई 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत तोपखाना बाजार स्थित ए एस ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ अधिनियम 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव गौरव भाटिया, प्रदेश प्रवक्ता डा.अजफर शमसी ने वक्फ अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। संचालन अशद शमसी ने किया। मुख्य अतिथि गौरव भाटिया ने कहा कि इस अधिनियम से पसमांदा मुसलमान और महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। यह बिल किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। तथाकथित सेकुलर लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आज 80 प्रतिशत वक्फ की जमीन पर माफियाओं का कब्जा है। इस कानून से वक्फ की सम्पत्ति में ...