लखनऊ वार्ता, सितम्बर 15 -- आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को मोदी सरकार पर "सुप्रीम तमाचा" बताया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने जिस तरह वक्फ संशोधन बिल की धारा पर रोक लगाई है, उससे मोदी सरकार का असली मकसद उजागर हो गया है। सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों, विशेषकर अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ की ज़मीनों को औने-पौने दाम पर सौंपना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे संविधान की भावना को बचाते हुए इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने चार अहम प्रावधानों पर रोक लगाई है। इसमें वक़्फ़ करने के लिए इस्लाम में पांच साल की न्यूनतम प्रैक्टिस की अनिवार्यता समाप्त। दूसरा जिला कलेक्टर को वक़्फ़...