धनबाद, अप्रैल 18 -- चासनाला। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से चासनाला में शुक्रवार को यूनियन के पूर्व महामंत्री सीटू नेता एसके बख्शी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर स्वर्गीय बख्शी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद माकपा नेत्री वृंदा करात ने कहा कि बख्शी की याद हमेशा रहेगी। कोयला मजदूरों के उपर हो रहे शोषण के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते रहे। आज उनकी कमी महसूस की जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा परित वक्फ बोर्ड कानून की निंदा करते हुए कहा कि यह देश को विभाजन करने के लिए भाजपा की नीति है। यह विभाजनकारी नीति है। मौके पर मौजूद टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी स्वर्गीय बख्शी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही वक्त कानून की निंदा की। मौके पर बीसीकेयू, माकपा सहित विभिन्न संगठन के नेता थे।...