मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वक्फ कानून को खारिज करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ की जिला कमेटी ने शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला और कानून की प्रतियां जलाई। प्रतिरोध मार्च शहर के अली मिर्जा रोड से निकला, जो बनारस बैंक चौक तक गया। इसका नेतृत्व संगठन के जिला संयोजक शब्बर हसन और वरीय अधिवक्ता मो. अकील ने किया। वक्ताओं ने कहा कि वक्फ कानून सुधार की आड़ में यह धर्मनिरपेक्षता और समानता पर हमला है। यह विधेयक प्रमुख कानूनी सुरक्षा को खत्म कर देता है। इस दौरान संगठन के दर्जनों सदस्य मौजूद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...