जमशेदपुर, मई 3 -- नए वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई तबतक जारी रहेगी, जबतक उसे वापस नहीं लिया जाता। किसानों ने जिस तरह आंदोलन किया था, उसी तरह के आंदोलन की जरूरत है। वक्फ की जमीनों को जहां बेचा जा रहा है, सरकार को उसकी सुरक्षा करनी चाहिए थी, लेकिन उसे बचाने के बजाय जो कानून लाया गया, उससे वक्फ की संपत्ति ही छिन जाएगी। ये बातें गुरुवार को साकची आमबगान मैदान में आयोजित तहफ्फुज-ए-अवकाफ कॉन्फ्रेंस में कई जगहों से आए वक्ताओं ने कहीं। नए वक्फ कानून के खिलाफ यहां सभा बुलाई गई थी। सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की राज्यसभा सदस्य फौजिया तहसीन खान, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और बिहार के काराकाट के लोकसभा सदस्य राजाराम सिंह कुशवाहा, अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने एक स्वर में कहा कि वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। इसे वापस लेना ह...