अमरोहा, मई 5 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल मुसलमानों को गुमराह करने का काम रहे हैं। देश में अंदरखाने विरोध का ताना-बाना बुना जा रहा है लेकिन भाजपा ने वक्फ संपत्तियों का संरक्षण करने के उद्देश्य से नया कानून बनाया है। विपक्षी दलों की ओर से जेपीसी को मिले सुझाव के आधार पर वक्फ कानून के मसौदे में बदलाव भी किया गया है। रविवार को शहर में कल्याणपुरा मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हॉल में वक्फ जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन के अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली व जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद ...