जमुई, मई 5 -- जमुई, निज संवाददाता ंऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अहवान पर बिहार, उड़ीसा, झारखंड एवं पूर्वी बंगाल के इमारत शरिया, खानकाह रहमानी मुंगेर, जमायत इस्लामी हिन्द, जमात अहले हदीस सहित अन्य मुस्लिम संगठनों के बैनर तले रविवार मुस्लिम समुदाय सहित अन्य धर्म के लोगों ने वक्त कानून बिल के विरोध प्रदर्शन किया। उक्त विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम सदर प्रखंड के अड़सार गांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा भी आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुफ्ती सहदुरहमान कासमी ने की। जबकि मंच का संचालन काजी नोमान अख्तर कासमी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आये इमारत शरिया पटना के मुफ्ती वसी अहमन ने कहा कि वक्फ कानून बिल एक काला कानून है। वक्त की संपत्ति मुसलमान और हमारे पूर्वजों के द्वारा दिए गए गरीब लोगों के लिए और मुस्लिम धर्म ...