रांची, अप्रैल 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो को सुझाव दिया है कि आगामी महाधिवेशन में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ एवं आदिवासी जमीन का सुरक्षा कवच वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में प्रस्ताव लाए तो राज्य का भला होगा। उन्होंने झामुमो पर आदिवासियों के नाम पर केवल राजनीतिक दिखावा करने का आरोप लगाया और मांग की है कि पार्टी अधिवेशन के मंच से स्पष्ट रूप से बताएं कि वह आदिवासियों की जमीन की रक्षा करना चाहती है या तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है। अजय ने कहा कि झामुमो बार-बार आदिवासी हितों की बात करती है, लेकिन जब जमीन पर उनकी सुरक्षा की बात आती है, तो पार्टी चुप्पी साध लेती है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित वक्फ संशोधन कानून ने शेड्यूल 5 में आने वाली आदिवासी जमीनों को वक्फ एक्ट के ...