मधेपुरा, मई 3 -- बिहार के मधेपुरा में वक्फ कानून के विरोध में आयोजित सभा के दौरान हादसा हो गया। सभा के दौरान अचानक मंच टूट गया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के प्रमोद प्रभाकर भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मुस्लिम संगठनों की ओर से शनिवार को मधेपुरा में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। मार्च के बाद लोक कला भवन परिसर में सभा का आयोजन किया गया। आरजेडी, सीपीआई समेत महागठबंधन के सभी दलों ने इस विर...