अमरोहा, अप्रैल 12 -- वक्फ कानून को लेकर जुमे की नमाज के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा। अफसरों ने भ्रमणशील रहकर माहौल पर नजर बनाए रखी। संवेदनशील इलाकों में जवानों ने पैदल मार्च किया। मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल की तैनाती करते हुए ड्रोन से निगरानी कराई गई। दिन निकलने के साथ शुरू हुआ मूवमेंट शाम तक लगातार जारी रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले में कहीं भी विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने नहीं आया। डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस-प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड पर दिखाई दिए। जिले के सभी सर्किल में एसडीएम-सीओ ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए लोगों से संवाद किया। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं, दूसरी तरफ ...